काला कृषि बिल अविलंब वापस ले सरकार – सीता राणा
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : ज़िले के रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि के जिलाध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के काला कृषि बिल के विरोध में व आंदोलनरत किसानों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शव यात्रा निकाल कर विरोध दर्ज किया गया।
जिला महिला कांग्रेस कमिटि की महिलाओं ने पुराना कांग्रेस कार्यालय के पास से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शव यात्रा निकाला जो एसएसएलएनटी कॉलेज होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचा। महिला कांग्रेस की महिलाएं कृषि बिल वापस लो, नरेन्द्र मोदी हाय हाय, जैसे नारा लगा रही थीं।
मौके पर सीता राणा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के लिए एजेंट का काम कर रही है। काला कृषि बिल किसानों का हाथ काट लेगी। किसान गुलाम हो जाएंगे और इसका खामियाजा आने वाले समय में आम जनता को भुगतना पड़ेगा।
मौके पर कुसमी देवी, बेला देवी, कलावती देवी, रीना देवी, सावित्री कोड़ा, सविता देवी, आशा देवी, दुर्गी कुमारी, शाहिना बानो, सविता बाउरी, नाजनीन परवीन, जानकी देवी, निशा देवी, शकुंतला देवी, कौशल्या देवी आदि शामिल थी।