नीरव मोदी की बढ़ी मुश्किलें, बहन और जीजा बने सरकारी गवाह
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी और उसके पति मयंक मेहता सरकारी गवाह बन गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी मोदी और उसके पति मयंक बैंक फ्राड मामले में नीरव मोदी की 579 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने में सहायता की।
नीरव मोदी की जब्त संपत्ति में दो न्यूयार्क के दो फ्लैट, लंदन और मुंबई के 1-1 फ्लैट, दो स्विस बैंक खाते और मुंबई का एक बैंक अकाउंट शामिल है। गौरतलब है कि नीरव मोदी की बहन और जीजा ने उसके खिलाफ गवाही देने के लिए क्षमा विकल्प का चयन किया है।