जमीन के विवाद में पीट-पीटकर होमगार्ड जवान की हत्या, पत्नी और पिता घायल
मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के मामले में हुए खूनी संघर्ष में एक होमगार्ड जवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। जबकि पत्नी और पिता गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए साहेबगंज सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
उधर, मारपीट करने वाले पक्ष के सारे लोग मौके से भागने में सफल रहे हैं। घटना बुधवार की है। मरने वाले की पहचान 40 साल के श्यामलाल हांसदा के रूप में की गई है। पत्नी के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। पत्नी सुशीला सोरेन ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि वे लोग मिर्जा चौकी के गोसाई चक कनादिह के रहने वाले हैं। जमीन विवाद को लेकर बुधवार की सुबह केनू हांसदा और उसके आठ बेटों ने मिलकर उसके पति श्यामलाल हांसदा की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान उसके ससुर और उसकी भी पिटाई की गई।
उन्होंने बताया कि पिटाई से उनके पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनका दाहिना हाथ टूट गया है। पुलिस का है कहना इस संबंध में मिर्जा चौकी के प्रभारी थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना में पत्नी और उसके पिता बुरी तरह घायल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।