दिन में ट्रक ओवरलोड और शाम होते ही सब सेट

  • ओवरलोडेड ट्रकों से होती है अवैध वसूली
  • दिन में सभी ओवरलोडेड ट्रकों को रोका जाता है
  • ट्रकों के रुकने से लगता है महाजाम
  • आमलोग होते है हलकान

झारखण्ड/दुमका, शिकारीपाड़ा : जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा।

दुमका-रामपुरहाट एनएच 114 रोड से होकर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ओवरलोडेड पत्थर चिप्स लदे ट्रक बिहार एवं अन्य प्रांतों को जाते हैं जिससे प्रायः जाम की स्थिति बन जाती है।

बीते 4 अक्टूबर 2020 रविवार को सुबह से ही शिकारीपाड़ा मुख्य बाजार से लेकर चाय पानी तक लगभग 200 ओवरलोड ट्रक सड़क के किनारे खड़े थे। ट्रक चालकों से पूछने पर चालकों ने बताया कि शिकारीपाड़ा पुलिस ओवरलोड ट्रकों को आगे जाने नहीं दे रही है। प्रायः हर दिन की यह नौटंकी शिकारीपाड़ा के इस रोड पर देखने को मिल जाता है। दिनभर ट्रक सड़कों पर, होटलों में, सड़क का अतिक्रमण कर खड़े रहते हैं और रात होने के बाद उन्हें पास कर दिया जाता है।

इस गोरखधंधे में खाकी वर्दी के अलावे लोकल पासिंग गैंग सक्रिय है जो प्रत्येक ट्रक से मोटी रकम लेकर ट्रकों को पास कराता है। पासिंग का यह खेल शिकारीपाड़ा में बदस्तूर जारी है ध्यान देने योग्य बात यह है कि जो ट्रक दिन में ओवरलोडेड होता है, रात होते ही कैसे आसानी से पास कर दिया जाता है। बिना पुलिस प्रशासन के कृपा दृष्टि के यह संभव नहीं।

कुछ माह पहले भी इसी तरह 60 ट्रकों को पकड़ा गया थ

आकाश भगत

About Author

You may have missed