सड़ी-गली अवस्था में धान के खेत से शव मिलने पर सनसनी

IMG_20250923_200959

 

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर (संवाददाता) : ज़िले के हिरणापुर बाज़ार के निकट लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलघाटी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के निकट स्थित बहियार खेत से सड़ी-गली अवस्था में एक शव को मंगलवार को पुलिस ने बरामद किया है।

 

प्राप्त सूचना के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों ने शव से निकल रहे दुर्गंध पर नजदीकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सूत्रों की मानें तो शव की पहचान बड़तल्ला के एक निवासी की बताई जा रही है। यह भी ज्ञात हुआ है कि व्यक्ति को मिर्गी की शिकायत थी।

 

 

 

वहीं मौके पर पहुँची पुलिस घटनास्थल की पूरी तरह से छानबीन कर आगे की करवाई में जुट गई।