गुरुजी का 77 वाँ जन्म दिवस होगा खास

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झामुमो के नेता मदन राम की आवासीय कार्यालय में एक कार्यकर्ता बैठक रखा गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय महासचिव सपन बनर्जी व विशिष्ट अतिथि धनबाद महानगर के संयुक्त सचिव राधेश्याम बाल्मीकि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव दिलीप रवानी ने किया। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी अपनी बात को रखा।
श्री राम ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि इस बार दिशोम गुरु के जन्मदिन को झरिया विधानसभा में ऐतिहासिक रूप में मनाया जाएगा। गुरु जी के संघर्षमय जीवन के बारे में भी लोगों को बताया। जन्मदिन के उपलक्ष्य पर 77 पाउंड का केक काटने के साथ-साथ ब्लड डोनेशन कैंप, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की निगरानी धनबाद के मशहूर कलाकार हारून रशीद के द्वारा किया जाएगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रभारी बंटी उर्फ अभिषेक सिंह, शाने रहमत, शमीम शाह, मोहम्मद इम्तियाज, जोगिंदर हरि, गौतम हरि, पिंटू इम्तियाज, अभिषेक मित्रा, किसान नेता खेमलाल महतो, दिलीप महतो, छात्र नेता सुभाष महतो आदि लोग उपस्थित थे।