कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए PM की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आज

बेंगलुरू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी की स्थिति पर चर्चा करने के लिये बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में जद एस की ओर से पार्टी प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा हिस्सा लेंगे। देवेगौड़ा के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा चार दिसंबर को सुबह 10:30 बजे कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिये प्रधानमंत्री की ओर से बुलायी गयी ऑनलाइन सर्वदलीय बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
देवेगौड़ा कर्नाटक से राज्यसभा के सदस्य हैं। सभी दलों के दोनों सदनों के नेताओं को इस ऑनलाइन बैठक में शामिल होने का न्यौता दिया गया है।