ब्रेकिंग : तेज रफ्तार पिकप की टक्कर से मोटर साइकिल सवार पति, पत्नी एवं बच्चे घायल

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर (संवाददाता) : ज़िले के हिरणपुर प्रखण्ड के तारापुर में कल रात तेज रफ्तार बोलेरो पिकप ने बाईक पर आ रहे पति पत्नी एवं बच्चे को मारी टक्कर।
पाकुड़ ज़िले के 900 से अधिक सरकारी विद्यालयों में पहली बार तिथि भोजन का बच्चों ने उठाया लुत्फ
घटना उस वक़्त घटित हुई जब तेज रफ्तार गाड़ी संख्या WB-45B 6153 पाकुड़ से दुमका की ओर जा रही थी, उसी बीच तारापुर में गाड़ी तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक सवार व्यक्ति जो अपने घर की ओर जा रहे था मोटर साइकिल को टक्कर मारकर बोलेरो पिकप भाग निकलने का प्रयास किया।
मौके पर ग्रामीणों ने सजगता दिखाई और ड्राइवर को धर दबोचा। बाइक सवार व्यक्ति एवं पत्नी बसंती देवी साथ उनके दो छोटे बच्चे रोशनी कुमारी एवं जुली कुमारी पूरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से ज़िला सदर अस्पताल सोनाजोड़ी भेज दिया गया। तत्पश्चात ग्रामीणों ने ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया।