रामनवमी मेला, चेकनाका सहित योजनाओं का उपयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण

IMG-20250329-WA0011

 

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर: ज़िले के हिरणपुर प्रखंड में शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने हिरणपुर हाट परिसर स्थित रामनवमी मेला स्थल का निरीक्षण किया तथा मौके पर रामनवमी मेला कमिटी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

तत्पश्चात हिरणपुर बाजार स्थित वन विभाग कार्यालय के पास मेन रोड किनारे बन रहे नाली निर्माण का निरीक्षण किया तथा नाली के ऊपर ढकने का कार्य करने की बात कही। उसके बाद रानीपुर चेकनाका का निरीक्षण किया। चेकनाका में टूटे हुए बेरीकेट्स की मरम्मति कराने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया।

हिरणपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण वाले रैयतों से उपायुक्त ने किया संवाद

 

वहीं वें वित्त के तहत बन रहे भस्मक, सेग्रीगेशन बिन, हैंडवाश यूनिट कार्य को हाथकाठी उर्दू मध्य विद्यालय में देखा। योजना में सूचना पट्ट लिखवाने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया। इसके पश्चात देवापाड़ा में मनरेगा के तहत् बिरसा हरित ग्राम योजना 2022-23 परमेश्वर हेम्ब्रम का योजना का निरीक्षण किया। योजना में निकाई गुड़ाई कार्य कराने तथा सूचनापट्ट ठीक कराने का निर्देश दिया। नये चयनित सोम हांसदा के बिरसा हरित ग्राम योजना में खड्ढा कोड़ो अभियान के तहत कार्य कराने का निर्देश दिया गया।

7.2 तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया म्यांमार, जानें क्यों आते हैं भूकंप

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दीलिप, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *