अवैध माइनिंग परिवहन के ख़िलाफ़ सख़्त हुआ प्रशासन

झारखण्ड/पाकुड़, लिट्टीपाड़ा : ज़िले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बीडीओ सह सीओ संजय कुमार व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने शुक्रवार को अवैध माइनिंग परिवहन के ख़िलाफ़ अभियान चलाकर साहिबगंज -गोविंदपुर एक्सप्रेस हाइवे पर डहरलंगी व गढ़द्वारा के समीप दो ओभर लोडेड बालू ट्रेक्टर को जब्त किया।
06-महेशपुर(अ०ज०जा०) विधायक मद योजना से संबंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न
वहीं थाना प्रभारी ने बताया की एक ट्रैक्टर जिसका नंबर जेएच यू 1882 व दूसरा ट्रेक्टर में नम्बर नही है को जांच के लिए रोकने पर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। दोनों ही ट्रेक्टर में बालू ओभर लोड था। गाड़ी जब्त करने के पश्चात दोनों ट्रेक्टर के मालिक ने माइनिंग चालान नही प्रस्तुत किया।
अमड़ापाड़ा अंचल के आलूबेड़ा बंगला के परगैनत पद पर नियुक्ति हुए प्रेम प्रकाश हेम्ब्रॉम
बीडीओ संजय कुमार के लिखित आवेदन पर दोनों ही ट्रेक्टर मालिक व वाहन चालक पर ओभर लोड व बिना माइनिंग के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।