सबकी योजना सबका विकास ( GPDP) हेतु दिया गया प्रशिक्षण

0
IMG-20241229-WA0012

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में आज रविवार को अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा,हिरणपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड के सभागार भवन में सबकी योजना सबका विकास अभियान ( GPDP) 2024-25 के निमित ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रशिक्षण दिया गया।

 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला-सह -प्रखंड संसाधन दल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

 

प्रखंड अमड़ापाड़ा में मुखिया मास्टर ट्रेनर सरिता मुर्मू, मास्टर ट्रेनर सोराब अली, सोहेल शेख, प्रखंड हिरणपुर में मुखिया मास्टर ट्रेनर जॉन जंतु सोरेन, मास्टर ट्रेनर अभिषेक गोंड, परेश भारती, सुमन कुमार, प्रखंड लिट्टीपाड़ा के मास्टर ट्रेनर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, जिला समन्वयक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इमरान आलम एवं आकांक्षी फेलो वंदना कुमारी एवं प्रखंड पाकुड़िया में मुखिया मास्टर ट्रेनर सालोमी बेसरा, मास्टर ट्रेनर सायेम अख्तर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

 

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड संसाधन दल सहित मास्टर प्रशिक्षकों ने सभी पंचायत सचिव, दो वार्ड सदस्य (प्रति पंचायत) वी०पी०आर०पी० की एक सदस्य, स्वास्थ्य सहिया,जल सहिया,आंगनबाड़ी सेविका को प्रशिक्षण दिया गया।

 

मौके पर मास्टर ट्रेनर ने बताया कि पंचायतों की ग्रामीण भारत के परिवर्तन में राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर प्रमुख योजनाओें के प्रभावी और कुशल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका है। 2025-26 के लिए सबकी योजना सबका विकास (जीपीडीपी) तैयार करने हेतु जन योजना चलाये चलाने के उद्देश से तहत ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए ग्रामसभा के जरिए ही योजनाओं के चयन की जानकारी दी गई। पंचायत स्तर ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाना है। जिसमें मनरेगा, बाल विकास,15 वें वित्त, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ एवं शिक्षा के साथ 19 विभागों से 15 वें वित्त आयोग के लिए योजनाएं चयनित की जाएगी। प्रखंड कार्यालय द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024 तक 3 दिनों तक चलाया जा रहा है।

 

 

इसमे ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्य सभी पंचायत सचिव, दो वार्ड सदस्य (प्रति पंचायत), स्वास्थ्य सहिया,जल सहिया,एक वीपीआरपी मेम्बर प्रशिक्षत किये जा रहे हैं जो ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना बनाने में सक्रिय सहयोग करेंगे।

 

 

आज के सत्र में पी.पी.टी के माध्यम से पंचायत राज व्यवस्था, 15 वित्त आयोग में योजनाओं का कार्यान्वयन, मनरेगा,ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन एवं जीपीडीपी में पेयजल की योजनाओ के चयन की प्रकिया को विस्तार से समझाया। मुखिया मास्टर ट्रेनर द्वारा पंचायत राज व्यवस्था ग्राम सभा की सशक्त बनाने, ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन एवं GPDP तैयार करने की विस्तृत जानकारी दी गई।

 

मौके पर प्रखंड संसाधन दल सहित पंचायत सहजकर्ता दल के सभी सदस्य उपस्थित थें।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *