मोदी के बयान से दहशत में पाकिस्तान, बॉर्डर पर तैनात किया अतिरिक्त फोर्स
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के एक बयान के बाद पडोसी देश पाकिस्तान दहशत में आ गया है। वहां सैन्य गतिविधियां तेज हो गई हैं। यहां तक कि डर के मारे पाकिस्तान ने बॉर्डर पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकियों के आकाओं को मुंह तोड़ जवाब मिलेगा, जिसके बाद पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई है। पाकिस्तान ने अपनी 10वीं कोर की 23 इन्फैंट्री डिवीज़न की दो ब्रिगेड एक 3 POK ब्रिगेड और दूसरी 2 POK ब्रिगेड में एक्स्ट्रा तैनाती कर दी है।
ज्ञात हो कि पाकिस्तान सीज़फायर की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, लेकिन शुक्रवार को पीएम मोदी के बोलते ही पाकिस्तान ने अपने डिफेंस को मज़बूत करना शुरू कर दिया और साथ में पीछे के इलाकों में अपनी तोपें लगाई हैं।
POK में सक्रिय हुआ पाकिस्तान: पाकिस्तानी आर्मी POK के अधिकारियों से कर रही बात भारतीय सेना इस समय लाइन ऑफ़ कंट्रोल की पूरी निगरानी कर रही है और साथ में अंदरूनी इलाकों में भारतीय सेना आतंकियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है आतंकियों की संख्या 50-55 में बताई जा रही है। इंडिया TV की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी आर्मी चीफ़ और चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है और लगातार पाकिस्तान ऑक्यूपाइ जम्मू एंड कश्मीर के सभी सीनियर अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अपने गोई, ठंडी कस्सी, मथरियाणी, बालावाली ढोक, मंढोल, कोलू की ढेरी, सकरिया, कोटली, मोची मोहरा, ग्रीन बंप, पोलर और मोहरा जैसे इलाकों में आतंकियों के साथ पाकिस्तानी आर्मी और SSG कमांडो की बॉर्डर एक्शन टीम के साथ मौजूद है। वही, अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ आंतकी मसूर का बड़ा भाई, सुकमाल, छपराल, लूनी और सकरोरी जैसे कई इलाक़े हैं जहाँ पर पाकिस्तानी रेंजर्स घुसपैठियों के साथ नज़र आई।