ITR फाइलिंग में फॉर्म 16 क्यों होता है इतना महत्वपूर्ण

0

फार्म 16 का संबंध मुख्य रूप से ITR से है। यह ऐसा डॉक्यूमेंट है जो ITR दाखिल करते हुए बेहद महत्वपूर्ण होता है। ये एक सालाना प्रमाण पत्र होता है जिसे कंपनियों द्वारा जारी किया जाता है। इस डॉक्यूमेंट में नौकरीपेशा की इनकम और साथ ही साथ उन्हें कितना टैक्स देना है इन सबसे संबंधित सारी जानकारियां होती हैं।

 

 

 

फार्म 16 असेसमेंट ईयर में जारी किया जाता है। कंपनी इसे जून या उससे पहले जारी करती हैं। इसके साथ ही साथ आपको यह भी बता दें कि यदि आपने वित्तीय वर्ष में एक से ज्यादा जगहों पर काम किया है तो आपको उन सभी कंपनी से अलग-अलग फार्म 16 लेना होगा। यह आपके इनकम प्रूफ का काम करती है। आप इस डॉक्यूमेंट को लोन लेते समय बैंक को दे सकते हैं।

 

 

 

दो पार्ट में होता है फार्म 16 : फार्म 16 के दो हिस्से होते हैं। पहला है पार्ट A और दूसरा होता है पार्टB। आयकर विभाग ने 2013 में फॉर्म 16 के इस प्रारूप को जारी किया था। फार्म 16 के पार्टA में नियोक्ता के पैन और टैम का तिमाही विवरण और साथ ही साथ जमा किए गए टीडीएस का विवरण होता है। अगर पार्ट B की बात करें तो इसमें अध्याय 4-A के तहत स्वीकृत की जानें वाली सैलरी और कटौती का विवरण होता है।

 

 

 

कैसे करें फार्म 16 को डाउनलोड

फॉर्म 16 डाउनलोड करने के लिए TRACES की आधिकारिक वेबसाइट https://contents.tdscpc.gov.in/ पर जाएं।

अगर आप पहले से रजिस्टर्ड है तो लॉग इन करने के लिए अपना पैन कार्ड नंबर (उपयोगकर्ता आईडी) और पासवर्ड दर्ज करें।

नए यूजर्स को लॉगइन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इसके लिए एक नया अकाउंट बनाएं।

इसके बाद ‘डाउनलोड’ टैब पर जाएं और ‘फॉर्म 16’ चुनें।

आपको कौन-सा फॉर्म चाहिए उसका का प्रकार चुनें और वह वित्तीय वर्ष चुनें जिसके लिए फॉर्म 16 की आवश्यकता है

अब पैन कार्ड और अन्य विवरण वेरिफाई करें।

टीडीएस रसीद संख्या दर्ज करें और टीडीएस की तारीख चुनें।

अब जितना टैक्स काट गया है और एकत्र किए गए उन्हें जोड़ें।

अब डाउनलोड के लिए सबमिट पर क्लिक करें।

 

 

 

ऐसा करते ही डाउनलोड प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, आप इसे सेव कर सकते हैं।

AngeloGok

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed