झारखण्ड क्रिकेट लीग का हुआ शानदार आगाज
- युवा खिलाडी को अपनी प्रतिभा दिखने का है मंच
झारखण्ड/रांची : आईपीएल की तर्ज पर होने झारखण्ड क्रिकेट लीग (जे सी एल) का उद्घाटन मेकॉन स्टेडियम में हुआ। उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि यू एस प्रसाद, डायरेक्टर जनरल स्टील, कमर्शियल ऑडिट, पूर्व रणजी खिलाड़ी शब्बीर हुसैन, इरशाद हुसैन, इरफान अहमद, महताब आलम ने टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया।
पूरे राज्य से झारखण्ड क्रिकेट लीग में 12 टीम में भाग ले रही है । टूर्नामेंट लीग के आधार पर आयोजित हो रहा है यह टूर्नामेंट 21 मई से 24 मई तक मेकॉन स्टेडियम में होगा। इसका फाइनल मैच भी मेकॉन स्टेडियम में होगा।
सभी मैच का लाइव प्रसारण 7070 स्पोर्ट्स ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर दिखाया जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले खिलाडी का चुनाव ऑक्शन के द्वारा किया गया।
मौके पर बोलते हुए झारखण्ड क्रिकेट लीग के मोहम्मद इरशाद अहमद ने कहा कि झारखण्ड क्रिकेट लीग झारखंड के युवा और उभरते हुए खिलाड़ियों को एक उचित प्लेटफार्म देगी जिससे कि खिलाड़ी आगे बड़े पैमाने पर अपना नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि विजेता को नगद 5 लाख उपविजेता को 3 लाख नकद इनाम दिया जाएगा।
कुल बारह टीम में बोकारो चैलेंजर्स, रांची रॉयल्स, खूंटी ब्लास्टस, चाईबासा स्ट्राइकस, लोहरदगा कैपिटलस, पलामू स्टार्स, गुमला टाइटंस, गढ़वा सिक्सर्स, पाकुड़ थंडरस, धनबाद हिटस, रामगढ़ सुपर जॉइंट्स और जमशेदपुर किंग्स भाग ले रही है।