शख्स ने 8 बार डाला वोट, दर्ज़ हुई FIR
- पूरी पोलिंग टीम सस्पेंड
एक शख्स ने लोकसभा चुनाव में 8 बार वोटिंग कर डाली। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की एफआईआर एटा जिले के नयागांव थाने में आईपीसी की धारा 171-एफ और 419, आरपी एक्ट 951 की धारा 128, 132 और 136 के तहत दर्ज की गई है। वहीं वीडियो में कई बार वोट करते दिख रहे व्यक्ति की पहचान खिरिया पमारान गांव निवासी राजन सिंह पुत्र अनिल सिंह के रूप में हुई है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने एवं उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित करने के निर्देश जारी किये गये हैं। संबंधित मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग को पुनर्मतदान की सिफारिश की गई है। यूपी के बाकी चरणों के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाताओं की पहचान के संबंध में प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
बता दें कि वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हंगामा मच गया। वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक कथित तौर पर 8 बार भाजपा को वोट डालते हुए वीडियो बना रहा है।