पाकुड़ में हुई बमबाजी की घटना पर ताजा अपडेट, जानें कैसे और क्यों हुई घटना

0
  • दोनों पक्षों ने दर्ज़ की प्रथिमिकी

झारखण्ड/पाकुड़ : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जामतल्ला गांव में बीते कल दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद बमबाजी की घटना में परिवर्तित हो गई।

 

वहीं बमबाजी में दो व्यक्ति घायल हो गए, दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ में भर्ती कराया गया।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जामतल्ला गांव में कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने देसी बम से हमला कर दिया। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने हेतु इधर-उधर भागने लगे।

 

 

 

 

सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज दल-बल के साथ जामतल्ला गांव पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने अस्पताल में इलाजरत घायलों से पूछताछ के लिए सदर अस्पताल भी पहुंची।

 

घटना के संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर मिंज ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि आपसी विवाद में गाली-गलौज हुई थी। इसी कारण बमबाजी हुई है।

 

 

  • आज दर्ज़ हुई दोनों पक्षों के तरफ़ से प्रथिमिकी 

आज इसी क्रम में आपीसा खातुन उम्र करीब 24 बर्ष पति- डालिम शेख ग्राम- जामतल्ला थाना- पाकुड़ (मु०) जिला-पाकुड़ ने थाने में आवेदन दे कर घटना के बारे में बताया कि दि०- 10.02.2024 समय करीब 12:30 बजे मैं गांव के जलसा से घर आ रही थी तो आजाद शेख और मिठु शेख मुझे गंदी गंदी बात बोलकर टोक रहा था। जब मै आजाद शेख के घर के पास पहुँची तो हम से दोनों बाता बाती करने लगे। मै हल्ला करने लगी तो मेरा भाई तारिकुल शेख और भतिजा रोयेल शेख वहा आये तो उससे भी विवाद होने लगा। इतने मे 1. फइजुद्दीन शेख पिता- स्व0 मोसु शेख 2. मोस्ताक शेख 3. सोफिकुल शेख दोनो पिता- नुरइस्लाम शेख 4. आपेल शेख 5. मोका शेख 6. आशा शेख 7. आजाद शेख चारो पिता- नाजमुद्दीन शेख 8. जाकेर शेख पिता- लख्खु शेख 9. सोफिकुल शेख 10. मिठु शेख दोनो पिता- स्व० आताबुल शेख जाइदुल शेख पिता- नाजु शेख सभी ग्राम- जामतल्ला थाना- पाकुड़ (मु०) जिला-पाकुड़ सभी बम लेकर आये और बम मारने लगे जिससे मेरा भाई तारिकुल शेख और भतिजा रोयेल शेख बुरी तरह जख्मी हो गये । वहा ग्रामिण एकजुट हुए तो उपरोक्त सभी वहा से भाग गये।

 

इसे पुलिस ने केस न- 30/24 दिनांक-11/02/24 धारा-147/148/149/341/323/307/504/506 IPC के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है।

 

 

 

 

वहीं दूसरे पक्ष की ओर से अकीला खातुन पति- अनारुल शेख ग्राम- इलामी थाना- पाकुड़ (मु०) जिला पाकुड़ ने भी पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि दिनांक 07.02.2024 को संध्या 05:00 बजे बजे के बाद मैं अपनी ननद तंजिला खातुन, उम्र करीब 12 बर्ष के साथ पोखर के पास लाहर गाछ के पास शौच करने गयी थी। मैं शौच कर बांस के पास खड़ी होकर ननद का इंतजार करने लगी तभी मेरे गाँव का 1. रोफु शेख पिता- खैरुल शेख आकर मेरा गाल पकड़ा जिससे बाता-बाती हुयी तो मै हो हल्ला करने लगी तो मेरा पति एवं भैसुर से रोफु शेख का बाता – बाती होने लगा तभी रोफु शेख का गोतिया 2. सेफात शेख पिता- मैमुल शेख उर्फ हाजी साहब हाथ मे सब्बल, 3. गोरा शेख पिता- होजो शेख हाथ मे तलवार एवं 4. अनेकुल शेख पिता- मन्नान शेख सभी ग्राम- इलामी थाना- पाकुड़ (मु०) जिला पाकुड़ आये और मारपीट करने लगा। सेफात शेख मेरे भैसुर अंजारुल शेख के माथा पर सब्बल से मारा जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया उसे बचाने की कोशिश करने लगे तो उसे भी सभी मिलकर मारपीट करने लगे। मारपीट शांत करने के लिए वहा पर सेफात शेख के पिता मैमुल शेख उर्फ हाजी साहब आये तो गोरा शेख के तलवार से वह जख्मी हो गया। जख्मी हो जाने पर गाववाले के मदद से मेरे पति और भैसुर को ईलाज हेतु सदर अस्पताल सोनाजोरी लेकर गया, वहा से रेफर कर देने पर रामपुरहाट अस्पताल में भर्ती है।

 

पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए केस न- 31/24 दिनांक-11/02/24 धारा- 341/323/325/307/504/354/34 IPC के तहत मामला दर्ज़ किया है।

 

 

लोगों की मानें तो इस क्षेत्र में देसी बम बनाना और चलाना आम बात है। अब देखना होगा कि नए कप्तान के दिशा निर्देश पर पाकुड़ पुलिस क्या इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगा पायेगी या पुनः इस तरह के घटना की पूर्णावृति होगी।

 

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed