बंगाल के उत्तर 24 परगना में स्थित भाजपा कार्यालय जलकर खाक, पार्टी ने तृणमूल पर मढ़ा दोष

0

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भाजपा का कार्यालय आग में जलकर खाक हो गया और पार्टी के नेताओं ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है। हालांकि, राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार किया है। बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत बबनपुर में स्थित भाजपा के कार्यालय में बुधवार रात आग लग गयी। पुलिस ने कहा कि मोहनपुर ग्राम पंचायत के तहत बबनपुर इलाके में पार्टी के एक कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली है। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कल देर रात आग कैसे लगी। मामला दर्ज किया गया है।’’

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि यह ‘‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडों’’ की करतूत है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह तस्वीर ममता बनर्जी के गुंडा राज में पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की स्थिति को बयां करती है। ’’ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन ने इस घटना का सीधे तौर पर हवाला दिए बिना कहा, ‘‘भाजपा बंगाल के कोने-कोने में पहुंच चुकी है, हमें राज्य में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। हिंसा का राज चलाने वाली तृणमूल कांग्रेस का अंत समय आ चुका है।’’ जिला तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि घटना में पार्टी का हाथ नहीं है। चूंकि विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है इसलिए भाजपा को हर घटना के पीछे तृणमूल का ही हाथ दिखता है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *