राजयकीयकृत +2 विद्यालय अमड़ापाड़ा प्रांगण में नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय सभागार, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला व कार्यालय कक्ष का उपायुक्त ने किया उद्घाटन

0

 

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : जिला प्रशासन के उत्प्रेरण पर पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक के माइंस डेवलपर एंड ऑपरेटर (एमडीओ)पचुवाड़ा कोल माइंस प्राइवेट लिमिटेड (पीसीएमपीएल) द्वारा अमड़ापाड़ा स्थित राजयकीय कृत +2 विद्यालय प्रांगण में नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय सभागार, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास व कार्यालय कक्ष का उद्घाटन गुरुवार को जिले के उपायुक्त वरुण रंजन ने फीता काटकर कर किया।

तदुपरांत नवनिर्मित सभागार में उपायुक्त श्री वरूण रंजन, बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री रोहित रेड्डी, सहायक समाहर्ता श्री कृष्णकांत कनवाड़िया,डीडीसी मो० शाहिद अख्तर, डीईओ रजनी देवी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।

 

  • प्रीमियम स्कूल के रूप में डेवलप होगा अमड़ापाड़ा हाई स्कूल : डीसी

उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने पूरे सूबे में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन किया है जिनमें पाकुड़ मुख्यालय में 3 स्कूल चयनित हैं। लेकिन, अमड़ापाड़ा +2 हाई स्कूल को संसाधनों व सुविधाओं से लैस कर इस विद्यालय को भी प्रीमियम स्कूल बनाया जाएगा। उपायुक्त ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि अमड़ापाड़ा हाई स्कूल को बीजीआर कोल कंपनी ने गोद ले लिया है। इसलिए इस स्कूल में संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अमड़ापाड़ा हाई स्कूल एक ऐसा स्कूल है जहां कोल माइंस क्षेत्र के अलावे आसपास के सुदूरवर्ती इलाकों के बच्चे यहां पढ़ने आ सकेंगे। उन्हें स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, मल्टीपर्पज कॉन्फ्रेंस हॉल आदि की व्यवस्था रहेगी।

उपायुक्त ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा छात्रावास का भी निर्माण कराया जाएगा जहां दूर दराज के बच्चे हॉस्टल में रहकर भी पढ़ाई कर सकते हैं।

 

  • शिक्षकों की भूमिका अहम, अतिरिक्त ऊर्जा लगाकर करें काम

उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि केवल संसाधन और सुविधा मुहैया कराने से शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार नहीं होगी बल्कि, इसके लिए शिक्षकों को भी समान रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने ड्यूटी से अतिरिक्त समय निकालकर बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान देना होगा तभी इस ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का समग्र विकास संभव हो पाएगा। उपायुक्त ने कहा स्कूल में किसी भी प्रकार के संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी और बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा परंतु, उसका सही उपयोग विद्यालय में मौजूद शिक्षक व विद्यार्थी को ही करना है।

 

मौके पर डीआरडीए निदेशक श्री संजय कुमार दास, जिला स्थापना उप समाहर्ता श्री विकास त्रिवेदी, बीडीओ श्री देवेश द्विवेदी समेत कोल कंपनी के अधिकारी मौजूद थे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed