विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर एवं आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का फतेहपुर गाँव में हुआ आयोजन

0
  • जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशन में हुआ आयोजन हुआ
  • कुल 17 लाभुकों के बीच 03 लाख 69 हजार रुपये परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, पाकुड़ निर्मल कुमार भारती, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार देवेश द्विवेदी,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्री गोपाल कृष्ण यादव, सांसद प्रतिनिधि श्री कोर्नेलियुस हेम्ब्रम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 

अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी श्री निर्मल कुमार भारती ने बताया कि केवल कानून का ही जानकारी नहीं बल्कि उन जानकारी के माध्यम से जो लाभुकों को प्राप्त होने वाली सरकारी सुविधाएं होती है, उनको किस तरह से प्राप्त करना है। उनका क्या उपयोग कर सकते हैं, अच्छे से अच्छा उपयोग और कोई भी वंचित न रह जाए। इसका पूरा ध्यान रखते हुए इस तरह की कार्यक्रम चलाते हैं हम कोशिश यह करते हैं कि जो भी अब तक किसी को अपने अधिकारों को प्राप्त करने में कोई कठिनाई रही हो उसका निराकरण करते हुए उनको अधिकारों का संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त कराएं जा सके। हमारे यहां वास्तव में कानून का राज है। कानून के द्वारा प्रदत जनता के अधिकारों की रक्षा कानून के द्वारा किस तरह से की जाती है। इसको बतलाने के लिए हमें इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने पड़ते हैं। यह संदेश दिया गया की अमड़ापाड़ा प्रखंड में चल रहे सरकारी योजनाओं से लाभ दिलाने का कार्य समाज के अंतिम पायदान में रह रहे गरीब कमजोर लोगों को देने का कार्य निरंतर जारी रहेगा और वैसे योग्य लोगों को चिन्हित करते हुए लाभ दिलाने का कार्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार करती रहेगी तथा प्रखंड प्रशासन का इसमें हमेशा सहयोग रहेगा उन्होंने यह भी संदेश दिया की अमड़ापाड़ा के लोगों को अपने अधिकार प्राप्त करने का पूरा हक है साथ ही साथ उन्हें अपना कर्तव्य भी करनी चाहिए जिससे समाज राज्य और देश का विकास हो सके उन्होंने यह संदेश दिया केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा जितनी भी योजनाएं पाकुड़ जिला में चल रही है उसे योग्य व्यक्तियों, निर्धन, गरीब मजदूर, महिलाओं, बच्चों वृद्धजनों विधवा इत्यादि वर्गों को दिलाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेगी ताकि समाज के लोगों का उत्थान हो सके।

 

 

  • विभागों द्वारा निम्न परिसंपत्तियों का वितरण किया गया

कृषि, सामाजिक सुरक्षा कोषांग जिला आपूर्ति शाखा, जेएसएलपीएस व अंचल कार्यालय अमड़ापाड़ा के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त 19 लाख लागत की योजनाओं का शिलान्यास किया गया साथ ही संबंधित पंचायतवासियों से उनकी समस्या एवं माँग का सात सौ से अधिक आवेदन भी प्राप्त किया गया।

 

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम कुमार मरांडी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुशील तिग्गा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री श्रीकांत ठाकुर, अंचल निरीक्षक श्री आभाष चंद्र साह, एडवोकेट पैनल के नुकमुद्दीन शेख, कौशिक कुमार, पारा लीगल वालंटियर समेत अन्य उपस्थित थे।

 

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed