गठबंधन सरकार के खिलाफ भाजपा ने निकाली जन आक्रोश रैली
झारखण्ड/पाकुड़ : राज्य के गठबंधन सरकार के खिलाफ भाजपा ने जिले के हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत घाघरजानी मुख्य सड़क से होते हुए हिरणपुर प्रखंड कार्यालय तक राज्य सरकार के विरुद्ध जनाक्रोश रैली निकाली जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने गठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम 7 नवंबर से 13 नवंबर तक राज्य के विभिन्न प्रखंडों में चलेगी।
वहीं मौके पर भजपा नेता दानियाल किस्कू ने बताया कि पूरे राज्य में अलग-अलग प्रखंडों में जन आक्रोश रैली निकाली गई है। उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि संपूर्ण झारखंड में राज्य सरकार से जनता त्राहिमाम है। मजदूर पलायन कर रहे हैं, किंतु सरकार को कोई चिंता नहीं है। हिरणपुर प्रखंड में व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। सरकारी योजना की राशि का बंदरबांट हो रहा है। मनरेगा एवं अन्य योजनाओं में भारी अनियमितता बरती जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना अधूरे पड़े पड़े हैं। एक और जहां सूखे से किसान परेशान है वहीं मनरेगा का कार्य सुस्त पड़ा है।
इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि कई योजनाओं के संबंध में ज्ञापित पत्र में राज्यपाल से विवेकपूर्ण विचार करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है ताकि जन समस्या का समाधान हो सके।
मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडे सहित जिला एवं प्रखंड के तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।