पंचायत सचिव विजय भदानी हत्या मामले में पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता
- शामिल आरोपी को भेलवाघाटी थाना पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार
झारखण्ड/गिरिडीह, राजधनवार : जिले के भेलवाघाटी पंचायत सचिव विजय भदानी के हत्याकांड में शामिल बिहार के जमुई जिला, थाना चकाई के सिमराढाब निवासी अभियुक्त श्रवण कुमार उर्फ़ श्रवण राय को भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार की टीम ने छापामारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया।
वहीं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान जारी है। इसकी जानकारी देते हुए खोरीमहुआ एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने प्रेसवार्ता जारी कर दिया। इस दौरान एसडीपीओ ने कहा की पंचायत सचिव विजय भदानी की लापता होने का एक लिखित आवेदन 24/ 8/ 2020 को उसके बडें भाई सुखदेव राम भदानी ने भेलवाघाटी थाना में दिया था की छोटे भाई विजय भदानी साकिन जगसीमर, थाना भेलवाघाटी, जिला गिरिडीह का है जो भेलवाघाटी पंचायत में ही पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे।
विजय दिनांक 23/ 8/ 2020 दिन रविवार शाम करीब 7 बजे से लापता है। जिसकी सुचना पर कांड दर्ज कर लगातार छापामारी की गयी थी चुंकि लापता व्यक्ति सरकारी कर्मचारी था तथा घटनास्थल अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में रहने के कारण मामले को गंभीरता से लिया गया और छापामारी के क्रम में विजय राम भदानी का शव भेलवाघाटी काली पहाडी़ से बरामद किया गया था। अगवा कर इनकी हत्या में शामिल राजु यादव, राधिका देवी एवं रमकु हाॉसदा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
वहीं राजु यादव ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में श्रवण राय सहित तीन अन्य को भी इस कांड में शामिल रहने की बात बताया था। जहाँ रविवार को इस कांड में संलिप्त श्रवण राय को गिरफ्तार किया गया वहीं शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।