बोले नीतिश – CM पद पर फैसला एनडीए करेगा
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण की तारीख अभी तय नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर हमारा दावा नहीं है। सीएम पर फैसला एनडीए करेगा। बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी को तय करना है कि लोक जनशक्ति पार्टी अब राजग का हिस्सा रहेगी या नहीं,लोजपा द्वारा कई सीटों पर जदयू को नुकसान पहुंचाए जाने की पृष्ठभूमि तैयार करने का आरोप लगा है। इस आरोप को चिराग पासवान ने स्वीकार भी किया है। नीतीश कुमार ने कहा, यह लोगों का फैसला है। एनडीए सरकार बनाएगी। भाजपा-जेडी (यू) -एचएएम-वीआईपी गठबंधन 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद विजयी हुई है।