खुलेगा गाजियाबाद-दिल्ली रूट ! गाजीपुर बॉर्डर से पुलिस ने हटाया बैरिकेड

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर बैठे किसान नेताओं का आंदोलन अब कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से भी बैरिकेट्ड हटाने का काम शुरू हो गया है जिसका मतलब साफ है कि आने वाले दिनों में गाजीपुर से दिल्ली आने जाने का रास्ता खूल सकता है। हालांकि किसान नेताओं का दावा है कि कृषि कानूनों को लेकर उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। भले ही बैरिकेट्ड हटाए गए हैं लेकिन किसान अभी भी वहां डटे रहेंगे।

दिल्ली की सीमा के नज़दीक गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर लगे बैरिकेडिंग को पुलिस ने हटाया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “सरकार की तरफ़ से आदेश है इसलिए हम बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं।” pic.twitter.com/wuhCPxEOX1

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021 गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस द्वारा लगाए गए कटीले तारों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। गुरुवार रात को टिकरी बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटा दी गई थी। पुलिस अधिकारियों की मानें तो सरकार की ओर से मिले निर्देश के बाद बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा था कि यह बैरिकेडिंग नोएडा में लॉय एंड ऑर्डर के सिचुएशन को देखते हुए लगाए गए थे। किसानों से बातचीत जारी है और उम्मीद किया जा रहा है कि चलती रास्ता आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। 

 

इसे भी पढ़ें: सिंघु बॉर्डर पर मचा घमासान, लखबीर के समर्थन में आए किसानों पर पुलिस ने किया बल प्रयोग

इससे पहले सड़कें बंद करने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि किसानों को विरोध करने का अधिकार है लेकिन सड़कों को अनिश्चितकाल के लिए अवरुद्ध नहीं किया जा सकता है। इस मामले को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट 7 दिसंबर को अगली सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने सड़क से हटने को लेकर किसान संगठनों को जवाब दाखिल करने का समय दिया है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed