खुलेगा गाजियाबाद-दिल्ली रूट ! गाजीपुर बॉर्डर से पुलिस ने हटाया बैरिकेड
दिल्ली की सीमा के नज़दीक गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर लगे बैरिकेडिंग को पुलिस ने हटाया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “सरकार की तरफ़ से आदेश है इसलिए हम बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं।” pic.twitter.com/wuhCPxEOX1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021 गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस द्वारा लगाए गए कटीले तारों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। गुरुवार रात को टिकरी बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटा दी गई थी। पुलिस अधिकारियों की मानें तो सरकार की ओर से मिले निर्देश के बाद बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा था कि यह बैरिकेडिंग नोएडा में लॉय एंड ऑर्डर के सिचुएशन को देखते हुए लगाए गए थे। किसानों से बातचीत जारी है और उम्मीद किया जा रहा है कि चलती रास्ता आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
