Prabhasakshi’s Newsroom । गृह मंत्री ने कश्मीरियों पर जताया भरोसा । PM मोदी ने काशीवासियों को दी सौगात

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीरियों से बात करते हुए अपने दिल से खौफ और डर निकालने की बात कही। इसके लिए उन्होंने सर्वप्रथम मंच से बुलेट प्रूफ ग्लास की शील्ड हटा दी और फिर युवाओं से बातचीत का रास्ता अपनाया। उन्होंने कहा कि कश्मीर की शांति और विकास की यात्रा में अब कोई खलल नहीं डाल सकता। इसके अलावा हम बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करेंगे। उन्होंने काशीवासियों को नई सौगात दी है और अंत में चर्चा पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की होगी। 

इसे भी पढ़ें: दिवाली के तोहफे के रूप में रतन को जिताइए, अर्की को चमकाने की जिम्मेदारी हमारी: जयराम ठाकुर 

मंच से हटवाया बुलेट प्रूफ ग्लास

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर दौरे के तीसरे और आखिरी दिन श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करने से पहले गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंच से बुलेट प्रूफ ग्लास की शील्ड को हटवा दिया। गृह मंत्री ने कहा कि मैं आप लोगों से खुलकर बात करना चाहता हूं। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने भाजपा के समर्थन में नारेबाजी की।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर को देश में सबसे विकसित राज्य बनाने के लिए उसके युवाओं से बात करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अखबारों में पढ़ा है कि फारूक अब्दुल्ला ने सुझाव दिया है कि सरकार को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। उन्हें अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन हम कश्मीरी युवाओं से बात करना पसंद करेंगे।’’ 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में छठ महापर्व से पूर्व श्रद्धालुओं के लिए होगा टीकाकरण अभियान का आयोजन 

PM मोदी ने काशी को दी नई सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के मेहदीगंज में एक जनसभा के दौरान इस मिशन की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 5,189 करोड़ रुपए से अधिक की 20 विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। 5 साल तक चलने वाली पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के लिए बजट में 64,180 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसकी घोषणा 2021-2022 के केंद्रीय बजट में की गई थी।

केंद्र सरकार पर बरसीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में कहा कि पंजाब की ही तरह हम भी बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र का विरोध कर रहे हैं, जिसे हाल ही में बढ़ाया गया है। हमारे राज्य की सीमाएं पूरी तरह से शांत हैं। कानून व्यवस्था पुलिस का विषय है। इससे अशांति पैदा होगी। राज्य सरकार राज्य के कानूनों का पालन करेगी। 

इसे भी पढ़ें: आयकर विभाग ने भूमि कारोबारी की 100 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता लगाया 

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने बीएसएफ को पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से मौजूदा 15 किमी की जगह 50 किमी के बड़े क्षेत्र में तलाशी लेने, जब्ती करने और गिरफ्तार करने की शक्ति दे दी है। वहीं, पाकिस्तान की सीमा से लगते गुजरात के क्षेत्रों में यह दायरा 80 किमी से घटाकर 50 किमी कर दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *