राजस्थान: एकतरफा प्यार के चक्कर में विवाहिता की कुल्हाड़ी से की हत्या

जयपुर : राजस्थान के जालोर जिले में एक युवक ने एक विवाहिता की कथित रूप से कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला से एकतरफा प्यार करता था।
उन्होंने कहा, ‘‘आहोर थाना क्षेत्र के थानवाला इलाके में गणेशराम (22) ने शांतिदेवी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।’’
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी महिला से प्रेम संबंध बनाना चाहता था, लेकिन महिला ने इससे इनकार कर दिया था। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।