सपा नेता ने दी “हिन्दुओं औकात में रहो, आने दो अखिलेश भैया को” जैसी धमकी, योगी की पुलिस ने पकड़ कर जेल में डाल दिया

उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेता का एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट सामने आया है। फेसबुक पोस्ट आंबेडकर नगर के टांडा विधानसभा क्षेत्र में सपा यूथ विंग के विधानसभा अध्यक्ष अदनान खान का बताया जा रहा है। जिसमें हिन्दुओं को धमकी दी गई है। जिसका स्कीनशॉट शेयर करते हुए बीजेपी के मीडिया सेल के हेड अमिल मालवीय ने ट्विटर पर लिखा कि सपा यूथ विंग की टांडा विधानसभा, अम्बेडकरनगर का अध्यक्ष अदनान खान खुलेआम अखिलेश यादव की सरकार आने का हिंदुओं को डर दिखा रहा है। अखिलेश सत्ता से कोसों दूर हैं तो भी उनके कार्यकर्ता हिंदू महिलाओं को अपने हरम में रखने के सपने देख रहे हैं। यही गुंडागर्दी और अराजकता सपा का चरित्र है।

इसे भी पढ़ें: कृषि नीति पर पुनर चिंतन आज की सबसे बड़ी ज़रूरत: वरुण गांधी

दरअसल, अदनान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “हिन्दुओं अपनी औकात में रहो, कल बसखारी में भरत मिलाप में जो चिल्ला-चिल्ला के उड़ रहे हो, लाउडस्पीकर साउंड लगाकर, आने दो अखिलेश भैया को, सब अंदर हो जाएगा। तब योगी घंटी बजाएगा। हिन्दू औरतें हमारी हराम का हिस्सा थीं, हमारी दास थीं, जानवरों को पूजने वाले, जानवर रहेगा।”

सपा यूथ विंग की टांडा विधानसभा, अम्बेडकरनगर का अध्यक्ष अदनान खान खुलेआम अखिलेश यादव की सरकार आने का हिंदुओं को डर दिखा रहा है।

अखिलेश सत्ता से कोसों दूर हैं तो भी उनके कार्यकर्ता हिंदू महिलाओं को अपने हरम में रखने के सपने देख रहे हैं।

यही गुंडागर्दी और अराजकता सपा का चरित्र है। pic.twitter.com/dffT93YjAv

— Amit Malviya (@amitmalviya) October 23, 2021

सपा की लाल टोपी में अखिलेश के साथ एक तस्वीर में साथ

एक अन्य फेसबुक पोस्ट में उसने लिखा कि मेरे फेसबुक अकाउंट से कुछ शरारती तत्वों द्वारा कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे थे। असुविधा क लिए खेद है। आगे से ऐसी स्थिति या शिकायत का मौका नहीं उत्पन्न होगा। अदनान खान ने अपने फेसबुक हैंडल पर सपा की लाल टोपी पहने तस्वीरें भी लगा रखी हैं। एक तस्वीर में वो पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ भी दिख रहा है। 

इसे भी पढ़ें: फैजाबाद जंक्शन का नया नाम ‘अयोध्‍या कैंट होगा, सरकार ने दिया था फरमान

पुलिस ने किया गिरफ्तार 

अदनान खान की कथित आपत्तिजनक पोस्ट के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। आंबेडकरनगर पुलिस ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सन्दर्भित प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। 

सन्दर्भित प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) October 23, 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *