बाज नहीं आ रहा ड्रैगन, अब LAC के पास 100 से ज्यादा अत्याधुनिक रॉकेट लॉन्चर को किया तैनात
लद्दाख। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख को लेकर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनातनी का माहौल है। इसी बीच खबर सामने आई कि एलएसी के पास चीन ने 100 से ज्यादा अत्याधुनिक रॉकेट लॉन्चर की तैनाती की है। इसके अलावा पड़ोसी मुल्क ने 155 एमएम कैलिबर की पीसीएल-181 सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर को भी तैनात किया है।
इसे भी पढ़ें: BRI पर भारत दर्ज करा रहा था अपनी आपत्ति तभी बंद हो गया माइक, चीन ने मांगी माफी
13दौर की हो चुकी है वार्ता
एलएसी पर जारी तनातनी को समाप्त करने के लिए दोनों मुल्कों के बीच में 13 दौर की सैन्य वार्ता हो चुकी है, लेकिन हालात ज्यों का त्यों बने हुए हैं। वहीं चीन एलएसी पर निगरानी तंत्र को भी लगातार मजबूत करने में जुटा हुआ है और उसने कुछ वक्त पहले पाकिस्तान को भी अपनी रणनीति का हिस्सा बनाया था।
इसे भी पढ़ें: 8 उंगलियों पर भारत-चीन सीमा विवाद, कारगिल युद्ध का फायदा उठा ड्रैगन ने किया था सड़कों का निर्माण
ठंड की तैयारियां कर रहा चीन
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) ने ठंड की तैयारियां की हैं। उसने हाई एल्टिट्यूड वाली सीमा पर 100 से अधिक अत्याधुनिक रॉकेट लॉन्चर की तैनाती की है। इसके अलावा पीएचएल-03 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर्स की 10 यूनिट को एलएसी के पास भेजा है। इसकी हर एक यूनिट में चार सदस्य होते हैं। इसमें 300 एमएम के 12 लॉन्चर ट्यूब लगे हुए हैं।