ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी भी प्रखंड और जिला स्तरीय के एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें

झारखण्ड/पाकुड़ (संवाददाता) : जिला स्तर स्टेडियम बैंक कॉलोनी में पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं झारखण्ड एथलेटिक्स संघ के निर्देश अनुसार जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। उक्त आयोजन को लेकर निम्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श की गई। विचार विमर्श के उपरांत सर्व समिति से प्रखंड स्तरीय आयोजन को लेकर सहमति बनी तथा प्रखंड एवं जिला में आयोजित होने वाले प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि घोषित की गई।
प्रखंड स्तरीय
★ 28/10/2021- पकुड़िया
★29/10/2021- महेशपुर
जिला स्तरीय
आगामी 1 एवं 2/11/2021 को पाकुड़ जिला स्तर स्टेडियम (बैंक कॉलोनी) में किया जाएगा पाकुड़ जिला एथलेटिक संघ के सचिव रणवीर सिंह ने बताया कि बालक बालिका महिला पुरुष अंडर- 14, अंडर 16, अंडर 20, अंडर 23, आयु वर्ग का होगा उक्त आयोजन में निम्न इवेंट होंगे। 60 मी, 100मी, 200 मी 800मी,1500 मी, 5000 मी,हाई जंप, लोंग जंप, गोला फेक, भाला फेंक, बॉल थ्रो आदि।
पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा ने बताया कि प्रखंड स्तर पर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी भी प्रखंड और जिला स्तरीय के प्रतियोगिता में भागीदारी ले सके। सफल आयोजन के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों का सहयोग जरूरी है।
बैठक में मुख्य रूप से जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आर्देंदु शेखर गांगुली, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह, एथलेटिक्स संघ उपाध्यक्ष जय देव मंडल, एमडी फरीदी (एन .टी ओ), सुभ्रा दत्ता (प्रधानाचार्य), बमभोला उपाध्याय समेत संघ के पदाधिकारी एवं अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे।