100 करोड़ वैक्सीनेशन के जश्न में ऑडियो-वीडियो फिल्म लॉन्च, स्वास्थ्य मंत्री बोले- यह आत्मनिर्भर भारत की दिवाली है

0
देश आज 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया है। हर ओर इसका जश्न मनाया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भारत में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार करने के अवसर पर दिल्ली के लाल किला से एक गाना और एक ऑडियो-वीडियो फिल्म लॉन्च किया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद रहीं। अपने संबोधन में मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत ने ऐतिहासिक 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार करके एक इतिहास रचा है। 100 करोड़ वैक्सीनेशन देशवासियों के विश्वास की अनुभूति है। 100 करोड़ वैक्सीनेशन आत्मनिर्भर भारत की दिवाली है।

ना हम रुके कहीं, ना हम डिगे कहीं
शत्रु हो कोई भी हम झुके नहीं

दुश्मन के शस्त्र जो हो हज़ार
शत कोटि कवच से हम तैयार

मेरे भारत का ये विश्वास है
सबका साथ, सबका प्रयास है।

भारत का टीकाकरण लिख रहा एक नया इतिहास है….#VaccineCentury pic.twitter.com/L3COFptehy

— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 21, 2021 ऑडियो-वीडियो फिल्म में ‘ना हम रुके कहीं, ना हम डिगे कहीं, शत्रु हो कोई भी हम झुके नहीं’ शीर्षक गाना है जिसे कैलाश खेर ने गाया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत का टीकाकरण लिख रहा एक नया इतिहास है। आपको बता दे कि भारत में कोविड-19 टीकों की अब तक दी गई खुराकों की संख्या बृहस्पतिवार को 100 करोड़ के पार पहुंच गई और इसी के साथ देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपने टीकाकरण कार्यक्रम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। 

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi’s NewsRoom । देश ने रचा इतिहास, भारत पर तालिबान का बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंचने पर कहा कि भारत ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने टीकाकरण की इस उपलब्धि को भारतीय विज्ञान, उद्यमों और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत करार दिया। 
 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *