100 करोड़ वैक्सीनेशन के जश्न में ऑडियो-वीडियो फिल्म लॉन्च, स्वास्थ्य मंत्री बोले- यह आत्मनिर्भर भारत की दिवाली है
ना हम रुके कहीं, ना हम डिगे कहीं
शत्रु हो कोई भी हम झुके नहीं
दुश्मन के शस्त्र जो हो हज़ार
शत कोटि कवच से हम तैयार
मेरे भारत का ये विश्वास है
सबका साथ, सबका प्रयास है।
भारत का टीकाकरण लिख रहा एक नया इतिहास है….#VaccineCentury pic.twitter.com/L3COFptehy
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 21, 2021 ऑडियो-वीडियो फिल्म में ‘ना हम रुके कहीं, ना हम डिगे कहीं, शत्रु हो कोई भी हम झुके नहीं’ शीर्षक गाना है जिसे कैलाश खेर ने गाया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत का टीकाकरण लिख रहा एक नया इतिहास है। आपको बता दे कि भारत में कोविड-19 टीकों की अब तक दी गई खुराकों की संख्या बृहस्पतिवार को 100 करोड़ के पार पहुंच गई और इसी के साथ देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपने टीकाकरण कार्यक्रम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।