J&K के कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मजदूरों की हत्या में शामिल 2 आतंकियों को किया ढेर

0

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए एक आतंकवादी की पहचान लश्कर के जिला कमांडर गुलजार अहमद रेशी के तौर पर हुई है। 

इसे भी पढ़ें: J&K में पिछले 15 दिनों में हुई 10 मुठभेड़ में 15 आतंकवादी ढेर, पुंछ और राजौरी के जंगलों में चल रहा तलाशी अभियान 

मजदूरों की हत्या में शामिल थे आतंकी 

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने कुलगाम में लश्कर के जिला कमांडर गुलजार अहमद रेशी और एक अन्य आतंकवादी को मार गिराया है। यह आतंकवादी 17 अक्टूबर वानपोह में बिहार के दो मजदूरों की हत्या में शामिल थे।

Police and Army have neutralised LeT district commander (Gulzar Ahmd Reshi) of Kulgam and one other, who were involved in killings of two labourers from Bihar on 17th October at Wanpoh: IGP Kashmir

(file photo) pic.twitter.com/tL8obgeOp8

— ANI (@ANI) October 20, 2021

15 दिनों में हुई 11 मुठभेड़ 

जम्मू-कश्मीर में पिछले 15 दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच अबतक 11 मुठभेड़ हो चुकी है। जिसमें सुरक्षाबलों ने 17 आतंकवादियों को नेस्तनाबूत कर दिया है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से घाटी में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि हुई है और आतंकवादी गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं। इस महीने अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।  

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर के लाल चौक पर CRPF की महिलाकर्मियों को किया गया तैनात, 30 साल में पहली बार महिलाओं की भी हुई जांच 

सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

 पुंछ और राजौरी सेक्टर के जंगलों में छिपे आतंकवादियों को नेस्तनाबूत करने के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया है। जो पिछले 10 दिन से जारी है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यह इलाका पर्वतीय है और जंगल काफी ज्यादा घना है जिससे तलाशी अभियान मुश्किल और बेहद खतरनाक हो गया है। अभी तक इलाके में छिपे आतंकवादियों से कई बार मुठभेड़ हो चुकी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *