आई आई टी जी एडवांस की परीक्षा में सफल राकेश को किया सम्मानित
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : कहते है न कि अंधेरा लाख चाहें तो भी प्रकाश को नहीं छिपा सकता। इस कहावत को सही चिरथार्थ किया है ज़िले के राकेश कुमार ने।
जहाँ आज महँगे कोचिंग और शहरों की तरफ आज के युवा आकर्षित हो इंजीनियरिंग और मेडिकल के कोचिंग क्लास हेतु भाग रहे है।
वहीं ज़िले में राकेश कुमार पिता श्री मयूर कुमार के पुत्र ने पहले प्रयास में ही आई आई टी एडवांस में सफलता हासिल कर ली है।
राकेश की इस सफलता पर भारतीय प्रजापति हिरोज आर्गेनाइजेशन एजुकेशनल सोसायटी द्वारा उन्हें सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। बी पी एच ओ झारखण्ड के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश कुमार, हरे राम पंडित एवं बी पी एच ओ एजुकेशनल सोसायटी के पूर्वोत्तर संभाग के प्रभारी ने राकेश के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया।
मौके पर सभी ने श्री मयूर के पुत्र के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की और शुभकामनाएं दिया।