ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान लोगों ने की धक्का-मुक्की, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले में ईद मिलाद-उन-नबी के पर्व पर प्रशासन और जनता आमने सामने आ गई। जब प्रतिबंधित क्षेत्र से रैली निकालने के दौरान पुलिस ने चौराहे पर रोकने की कोशिश की तो समाजजनों ने बैरिकेड्स गिरा दिए। जिसके बाद युवाओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

इसे भी पढ़ें:वीडी शर्मा ने किया उपचुनाव में जीत का दावा, कहा – कांग्रेस कागज की नाव है जो बस डूब रही है 

इस दौरान पुलिस के रोकने से गुस्साए लोगों ने पुलिस से धक्का मुक्की करना शुरू की। पुलिस ने पहले मामले को संभालने की कोशिश की लेकिन जब बवाल बढ़ा तो लाठीचार्ज शुरू हो गई।

आपको बता दें कि मंगलवार सुबह पींजरवाड़ी क्षेत्र में अचानक से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जुलूस के रूप में समाजजन जब पींजरवाड़ी चौराहे से गुजर रहे थे, तो जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने बेरिकेड्स हटा कर प्रवेश निषेध वाले क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास किया। पुलिस बल ने हालात पर तुरंत ही काबू पा लिया।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज ने बारिश से हुए फसल नुकसान सर्वे का दिया आदेश 

वहीं बताया जा रहा है कि एडीएम और एएसपी ने शांतिपूर्वक जुलूस को आगे बढ़ाने को कहा। लेकिन कुछ लोग नहीं माने और बैरिकेड्स फांदकर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश की, इस पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। इसके बाद जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस को धक्का देना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी हालात को संभालने के लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed