महामारी शुरू होने के बाद 19 महीने में पहली बार हुआ ऐसा, मुंबई में कोरोना से 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई
त्योहारी सीजन और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच राहत की एक बड़ी खबर है। रविवार को मुंबई में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। कोरोना महामारी के शुरुआती दौर के बाद ऐसा 19 महीने में पहली बार हुआ है। बीते दिन मुंबई में कुल 367 नए कोरोना मामले आए। पॉजिटिविटी रेट भी बेहद कम हुआ है और रविवार को 1.27 प्रतिशत दर्ज किया गया। फिलहाल मुंबई में कुल 5030 एक्टिव मामले हैं। दूसरी लहर में यहां एक दिन में 11 हजार से ज्यादा नए मामले देखे गए। वहीं शहर का रिकवरी रेट 97 फीसदी तक पहुंच गया है।
इसे भी पढ़ें: ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी, यात्री के लौटाए 55 हजार; पुलिस ने किया सम्मानित
वहीं अगर बात पूरे प्रदेश की करे तो महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 1715 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 65,91,697 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार राज्य में संक्रमण से 29 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 1,39,789 हो गई है।
इसे भी पढ़ें: भाजपा पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री ठाकरे, कहा- रिश्ता खत्म करने के बाद बनाया जा रहा निशाना, एजेंसियों का न करें इस्तेमाल
पिछले 24 घंटे में 2680 महाराष्ट्र में संक्रमण से हुए ठीक
पिछले 24 घंटे में 2680 रोगी संक्रमण से ठीक हुए हैं जिससे अब तक 64,19,678 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। राज्य में ठीक होने की दर 97.39 फीसदी है और मृतक दर 2.12 फीसदी है। रविवार को 1,10,465 लोगों की जांच की गई जिससे राज्य में अभी तक कुल 6,10,20,463 जांच हो चुकी है। महाराष्ट्र में वर्तमान में 28,631 सक्रिय मामले हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटे में वायरस के कारण किसी की मौत नहीं हुई लेकिन 366 नए मामले सामने आए।