जानलेवा मजाक! प्राइवेट पार्ट में प्रेशर पाइप से भर दी हवा, हालत बिगड़ने से हुई मौत

0

दोस्तों में हंसी-मजाक होती ही रहती है लेकिन अगर मजाक हद से ज्यादा बढ़ जाए तो वो किसी की जान पर भी बन जाती है। ऐसा ही कुछ मुरादाबाद के ज‍िले के पाकबड़ा के धनुपुरा गांव में हुआ है। दोस्तों ने मजाक-मजाक में अपने एक दोस्त के प्राइवेट पार्ट में हवा भर दी जिसके बाद शख्स की आंतें और पेट हवा से भर गया और मौत हो गई। दोस्तों का यह मजाक अब मातम में बदल गया है।हिंदी अखबार NBT में छपी एक अखबार के मुताबिक, इंदिरा एक्सपोर्ट फर्म में कपड़े की सफाई करने के दौरान दोस्तों में मजाक हुआ और इसी मजाक में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर पाइप से हवा भर दी जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई और तुरंत अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन उसकी तुरंत ही मौत हो गई। हादसे से परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा सिंह के बिगड़े बोल, सिंधी समाज के एक व्यक्ति को बोला रावण

क्या है पूरा मामला? 

19 वर्षीय असलम सम्‍भल के असमोली थाना क्षेत्र के मढ़न गांव निवासी था और वह शादी शुदा था। दो बहनों का इकलौता भाई असलम का निकाह इसी साल मार्च में हुआ था। वह इंदिरा एक्सपोर्ट फर्म में करता था। असलम का दोस्त फरहान भी उसी के साथ फर्म में काम करता था। पुलिस के मुताबिक, बुधवार शाम को जब छुट्टी हो रही थी तभी असलम और फरहान कपड़े साफ करने वाले एयर प्रेशर पाइप से एक-दूसरे के साथ मजाक करने लग गए। इसी दौरान फरहान ने मजाक में असलम के प्राइवेट पार्ट में जबरदस्ती प्रेशर पाइप डालकर हवा भर दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जब असलम घर पहुंचा तो उसकी हालत खराब होने लग गई और उसको असप्ताल में भर्ती कराया गया जहां उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज द‍िया है।  

साजिश या मजाक?

असलम के पिता राहत अली का कहना है कि, पेट में हवा भरना मजाक था या साजिश इसकी जांच की जानी चाहिए। वहीं पुलिस ने असलम को दोस्तो पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है, फिलहाल दोस्त फरहान फरार है और पुलिस तलाश में जुट गई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *