IMG-20211015-WA0022

झारखण्ड/पाकुड़ : आज पाकुड़ स्थित झामुमो जिला अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ए०पी०जे० अब्दुल कलाम जी की 89वी जयंती मनाई गई।

 

 

मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष श्री श्याम यादव ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक और एक अच्छे शिक्षक के रूप में लोकप्रिय एपीजे अब्दुल कलाम का आज जन्मदिन है। मिसाइलमैन के नाम से मशहूर एपीजे अब्दुल कलाम की आज 89वीं जयंती है। 15 अक्टू्बर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्व्रम में पैदा हुए थे। कलाम साहब का पूरा जीवन देश सेवा और मानवता को समर्पित रहा। अपने व्योस्तक जीवन में भी कलाम साहब ने कभी पठन-पाठन से खुद को दूर नहीं किया। गरीबी में जन्में अब्दुल कलाम रेलवे स्टेशन पर अखबार बेचा करते थे लेकिन उन्होंने अपने हालातों के आगे कभी हिम्मत नहीं हारी और सपनों को मरने नहीं दिया। यही वजह है कि एपीजे अब्दुल कलाम का यह विचार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है- सपने वो नहीं हैं जो आप नींद में देखते हैं, सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दें जो इनके लोकप्रिय बोल में से एक है। इनकी पूरी जिंदगी प्रेरणादायक रही है अतः युवाओं को इनके जीवनकाल बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है। आज वह हमारे बीच नहीं हैं परंतु उनके द्वारा किए गए महान कार्यों के लिए सदा याद किए जायेगे। भारत को उन्होंने बहुत कुछ किया इसके साथ ही विश्व में प्रेरणादायक महान व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं।

 

 

 

कार्यक्रम में झामुमो जिला प्रवक्ता वंशराज गोप, जिला अल्पसंख्यक सचिव वीरेन घोष, जिला सदस्य नूर आलम, नगर सचिव रियाज अंसारी, सक्रिय कार्यकर्ता राजू सिंह, राजेश यादव, प्रदीप हाजरा, अब्दुल कादिर सहित झामुमो के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *