घर में मिला बैंक प्रबंधक का पंखे से लटका शव

झारखण्ड/मेदिनीनगर : गढ़वा जिले में एक राष्ट्रीयकृत बैंक में कार्यरत 47 वर्षीय शाखा प्रबंधक शनिवार को अपने किराए के घर में मृत मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने बताया कि बैंककर्मी बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे। बैंककर्मी का शव नगर उंटारी थाना क्षेत्र में उनके घर में पंखे से लटका पाया गया।
अधिकारी ने बताया कि मामला तब प्रकाश में आया जब बैंककर्मी की पत्नी ने पति का मोबाइल फोन बंद होने पर मकान मालिक को फोन किया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि जब दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया गया तो घर में और कोई नहीं था। अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।