कश्मीर में एक घंटे के भीतर तीन आतंकी हमले, अब बांदीपुरा में आम नागरिक की गोली मारकर हत्या
जम्मू कश्मीर में आतंकियों की नापाक हरकत लगातार जारी है। आतंकियों ने बांदीपोरा इलाके में एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी है। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार बांदीपोरा के शाहगुंड इलाके में एक और आतंकी घटना को आतंकवादियों ने अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है, उसकी पहचान नायदखाई निवासी मोहम्मद शफी लोन के रूप में हुई है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है।
इसे भी पढ़ें: International Highlights: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर मुद्दा, भारत ने दिया करारा जवाब
गौरतलब है कि इससे पहले आतंकवादियों ने यहां इकबाल पार्क क्षेत्र में श्रीनगर की प्रसिद्ध फार्मेसी के मालिक माखनलाल बिंदरू की उनके व्यवसायकि परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने बिंदरू (68) को उस समय नजदीक से गोली मार दी जब वह अपनी फार्मेसी में थे। उन्होंने कहा कि बिंदरू को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें: International Highlights: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर मुद्दा, भारत ने दिया करारा जवाब
वहीं, तीसरी घटना भी श्रीनगर में घटी, जहां एक स्ट्रीट हॉकर को आंतकियों ने गोलियों से भून दिया। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों ने श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में इस घटना को अंजाम दिया।
इसे भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा पर बोले उमर अब्दुल्ला, देश का नया जम्मू कश्मीर है उत्तर प्रदेश
एलजी मनोज सिन्हा ने आज श्रीनगर और बांदीपोरा में आतंकवादियों द्वारा तीन नागरिकों की हत्या की “कड़ी निंदा” की। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे और इस तरह के जघन्य कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों पर न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।