फुटओवर ब्रिज के नीचे अटका Air India का प्लेन, सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड

0
दिल्ली में फुट ओवरब्रिज के नीचे फंसे एयर इंडिया के विमान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। यह घटना कथित तौर पर दिल्ली-गुड़गांव राजमार्ग पर राष्ट्रीय राजधानी के आईजीआई हवाई अड्डे के पास हुई है।
ज़ी न्युज के हवाले से मिली एक खबर के मुताबिक, लगभग 16 सेकंड के इस वीडियो में एयर इंडिया का विमान एक फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसा हुआ दिखाई दे रहा है। एयर इंडिया प्लेन का आधा हिस्सा फुटओवर ब्रिज को पार करता हुआ नजर आ रहा है लेकिन प्लेन का आधा हिस्सा ब्रिज के नीचे फंस गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, प्लेन के पास से कई गाड़िया गुजरती हुई नजर आ रही हैं।

 

 

 

  • कितनी सच्चाई है इस वीडियो में?
फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसी प्लेन का वायरल वीडियो को लेकर एयर इंडिया ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, दिल्ली में प्लेन के साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई है। एयरलाइंस ने कहा कि, यह एक खराब प्लेन है जिसे उसे नया मालिक एयर इंडिया से खरीदकर अपने एरिया में ले जा रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया का यह प्लेन संचालन में बिल्कुल भी नहीं थी, यह प्लेन खराब हो चुका है और इस प्लेन के विंग को मालिक अपने साथ अलग से जा रहा था और प्लेन को ट्रक के जरिए खींचा जा रहा था। ड्राइवर को इस बात की भनक नहीं रही कि जिस फुटओवर ब्रिज से निकाल रहा है वह प्लेन की ऊंचाई से कितना ऊपर है, इसी कारण प्लेन ब्रिज के बीच में अटक गई।
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed