गोशाला में आठ गायों की अचानक मौत, लोगों ने किया जमकर प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के स्थानीय निवासियों ने जिले की एक गोशाला में आठ गायों के मृत पाए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार को आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के नगला जमालपुर गांव में हुई।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: सीएम योगी बोले- हर आंगनबाड़ी का होगा अपना भवन, प्री-प्राइमरी के रूप में मिलेगी
मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि गायों की मौत भूख से हुई।
अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।