द न्यूज़20210924_201142
  • 4000 घूस लेते रंगे हाथ धराया

झारखण्ड/हजारीबाग (संवाददाता) : एसीबी की टीम ने शुक्रवार को सदर अस्पताल सिविल सर्जन कार्यालय के डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर (डीडीएम) दिवाकर अंबष्ठ को 4,000 रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोचा लिया।

 

 

नमस्कार the NEWS का app आ गया है ।

सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य ID कार्ड प्राप्त करे – Powered by Kutumb App
https://kutumb.app/the-news?ref=OYU5Q&utm=contact_share

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरही स्थित गौरियाकर्मा में जागेश्वर प्रसाद जेपी क्लिनिक चलाते है और आयुर्वेद प्रैक्टिस भी करते है। उसी के रिन्यूअल के लिए डीडीएम उनसे पांच हजार रुपए मांग रहा था। आख़िरकार सौदा 4,000 रुपए में तय हुआ था।

 

 

इस बात की शिकायत क्लिनिक संचालक ने एसीबी के डीएसपी विजय शंकर से आवेदन देकर की थी। आवेदन के सत्यापन के बाद आज पैसे देते हुए डीडीएम को सिविल सर्जन कार्यालय से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया और सघन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *