संपादक गणेश मिश्र पर हुए हमले से पत्रकारों में रोष, धरने पर बैठे प्रेस क्लब के पत्रकार
![IMG-20210918-WA0003](https://i0.wp.com/thenews.org.in/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210918-WA0003.jpg?fit=1024%2C684&ssl=1)
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : इन दिनों झारखण्ड राज्य में पत्रकार अपने आपको बिल्कुल सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है।
राज्य सरकार पत्रकारों को सुरक्षा देने में बिल्कुल विफल साबित हो रही है।जिसको लेकर आज धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में प्रेस क्लब में एक दिवसीय धरना दिया गया।
श्री अशोक कुमार ने मौके पर कहा कि आए दिन लगातार पत्रकारों पर हमले होना आम बात हो गई है। इन दिनों पत्रकार अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब निर्भीक होकर पत्रकारिता करना बड़ा मुश्किल कार्य हो गया है। ज्ञात हो कि धनबाद से प्रकाशित अखबार बिहार आब्जर्बर के संपादक गणेश मिश्र अज्ञात टेंपो की चपेट में आकर घायल हुए। जिसका खुलासा प्रशासन नहीं कर सकी।
धरने में बैठे सभी पत्रकारों ने इस मामलों की निष्पक्ष जांच जिला प्रशासन से करने की मांग की। धरने में बैठे सभी पत्रकार हाथ में तख्ती लिए हुए थे। जिसमें पत्रकारों पर हमला करना बंद करो, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करो आदि स्लोगन लिखा था।
बता दें कि उपरोक्त मामले को लेकर विगत 16 सितंबर को झरिया प्रेस क्लब, कोयलांचल संवाददाता संघ, प्रेस क्लब कतरास द्वारा संयुक्त रुप से मोटरसाइकिल रैली भी निकाली गई थी।
आज के धरने में अशोक कुमार, गंगेश गुंजन, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार, प्रकाश कुमार, चंदन पाल, अमर सिंह, सुभोजित घोषाल सहित दर्जनों पत्रकार शामिल हुए।