गिरिराज का आरोप- अमेठी में एक परिवार उत्पीड़न करता रहा लेकिन विकास नही किया

अमेठी। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि देश का एक परिवार वर्षों तक अमेठी और अमेठी के लोगों का उत्पीड़न करता रहा लेकिन यहां का विकास नही किया। मंत्री ने कहा कि दुख होता है कि आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी अमेठी में इलाज के लिए एक ढंग का अस्पताल नही है। उन्होंने कहा कि जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का कार्यालय तक नही बन पाया है और न ही कोई अन्य विकास हुआ है। पत्रकारों से बातचीत में उप्र विधानसभा के आगामी चुनाव के सवाल पर सिंह ने कहा, योगी जी के नेतृत्व मे भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार पुन: 2022 में बनेगी। गुंडों का सफाया होगा। योगी जी हैं तो गुंडे मवाली कहां रूक सकते हैं।

अमेठी में केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की योजनाओं की समीक्षा माननीय केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जी, मा.मंत्री उपेन्द्र तिवारी व मा.मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल जी के उपस्थिति में किया । pic.twitter.com/KUNS4dJMO3

— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 17, 2021 उप्र से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के विधान सभा चुनाव लड़ने के सवाल पर गिरिराज ने कहा कोई भी लडे़, फर्क नहीं पड़ने वाला है। इससे पूर्व सैनिक स्कूल परिसर कौहार में आयोजित अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि अमेठी की जिम्मेदारी 55-60 सालों से जिन लोगों के पास थी, उन्होंने अमेठी का विकास नही किया, लेकिन (स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री) स्मृति (ईरानी) के नेतृत्व में अमेठी का तेजी से विकास होगा, यहां के हर ग्रामीण इलाके को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा। 

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अखिलेश, मायावती ने बधाई दी

सिंह ने कहा कि अमेठी में यह पहली कुश्ती नही है, इससे पहले 2014 और 2019 में राजनीतिक कुश्ती हो चुकी जिसमें स्मृति ईरानी विजयी हुई थी। यह उसी का नतीजा है कि आज अमेठी में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती का आयोजन किया गया है। गौरतलब हैं कि अमेठी में यह कुश्ती चैंपियनशिप 17 से 19 सितंबर तक चलेगी इसमे 23 राज्य के 750 पहलवान भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *