शत प्रतिशत शिक्षक पहुंचे विद्यालय, ई-विद्या वाहिनी में बनाए हाजरी : उपायुक्त
- शत प्रतिशत छात्रों को पुस्तक वितरित करने का दिया निर्देश
- सभी सुयोग्य छात्रों को छात्रवृति का मिले लाभ
झारखण्ड/पाकुड़ : आज उपायुक्त श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे जानकारी लिया l जिस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इस पर फोकस करें एवं शिक्षा के स्तर में सुधार लाकर बच्चों का बौद्धिक विकास करें l उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारी,कर्मी एवं जिले के सभी शिक्षक, छात्रों एवं शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें ताकि छात्रों का बौद्धिक विकास हो सके।
बैठक में कम्पेरेटिव ट्रांजीशन रेट प्राइमरी टू अपर प्राइमरी 2019-20, 2020-21 के बारे में उपायुक्त ने जानकारी ली, और ट्रांजीशन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने स्कूलवार समीक्षा करने का निर्देश डीएसई को दिया।
उपायुक्त के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी विद्यालयों में शत प्रतिशित शिक्षको की उपस्थिति हो इसे सुनिश्चित करवाएं। उपायुक्त ने सभी शिक्षको को ई- विद्यावाहिनी में अटेडेंस बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कल्याण विभाग से दिए जाने वाले छात्रवृति की भी समीक्षा की एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को प्राथमिकता के साथ लक्ष्य के अनुसार बच्चों को छात्रवृति मिले इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक भी सुयोग्य छात्र छात्रवृति से वंचित नहीं हो।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दुर्गानंद झा , एसएमपीओ पवन कुमार, एडीपीओ श्री जयेन्द मिश्रा, एपीओ समेत सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मौजूद थे।