मंडल कारा का उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

0
IMG-20210911-WA0015
  • बिजली व पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

झारखण्ड/पाकुड़ : आज शनिवार को उपायुक्त श्री वरुण रंजन व पुलिस अधीक्षक श्री एचपी जनार्दन मंडल कारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला व पुरुष कक्ष का अवलोकन किया गया। साथ ही मौके पर मौजूद कैदियों से समस्याओं की जानकारी भी डीसी व एसपी ने लिया।

 

महिला वार्ड में महिला कैदी के साथ मौजूद बच्चों को डीसी व एसपी ने बिस्किट, चॉकलेट वितरण किया। निरीक्षण के बाद उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने बताया कि दैनिक रूटिंग के तहत आज मंडल कारा का निरीक्षण किया गया किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई है। उन्होंने कहा कि मंडल कारा के अंदर कई समस्याओं की जानकारी भी ली गई साथ ही कारा के अंदर कौन-कौन सी सुविधा की जरूरत है इसका समीक्षा किया गया और समीक्षा के दौरान बिजली और पानी की कुछ समस्याएं सामने आई इसको लेकर विद्युत व पेयजल विभाग के अभियंताओं को इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

 

 

उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने बताया कि मंडल कारा में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए एक ट्रांसफार्मर स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया। डीसी ने कहां की कोविड-19 से कैदियों को सुरक्षित करने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया गया है अभी भी बहुत ऐसे कैदी है जिन्हें वैक्सीन नहीं लगा है।

 

 

 

उपायुक्त ने कहा कि आधार कार्ड के कमी के कारण जिन कैदियों को वैक्सीन नहीं लगा है वैसे कैदियों को आधार कार्ड उपलब्ध करवाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए सिविल सर्जन को बचे हुए कैदियों को वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया गया है।

 

 

मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी श्री पंकज कुमार, अधीक्षक मंडलकारा श्री प्रमोद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, मुख्यालय डीएसपी श्री बैद्यनाथ प्रसाद, जेलर श्री ललन कुमार भारती, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता समीर कुमार एवं एसएमपीओ पवन कुमार व अन्य उपस्थित थे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *