एनटीपीसी के खिलाफ बेरोजगार युवकों ने किया अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत
झारखण्ड/हजारीबाग, केरेडारी (संवाददाता) : भारतीय मजदूर संघ केरेडारी द्वारा बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत की गई है। धरना एनटीपीसी के पोर्टा केबिन केरेडारी अन्तर्गत बसरिया समीप दिया जा रहा है।
धरना कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के सचिव अजय तिवारी, अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा व कोषाध्यक्ष कौलेश्वर ठाकुर द्वारा किया जा रहा है। जिसमें काफी संख्या में संघ के पंचायत कार्यकारिणी एवं स्थानीय बेरोजगार युवक का दल भी शामिल हैं।
संघ की प्रमुख माँगे
- लोकल बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना।
- विस्थापित शिक्षित परिवार के युवक को आईटीआई में प्रशिक्षण देकर नौकरी से जोड़ना
- विस्थापित रहे रयत को पेंशन उपलब्ध कराना।
- सहकारी सहयोग श्रमिक समिति में लोकल समिति को काम उपलब्ध कराना।
ज्ञात हो कि यह वैसे लोग हैं जिनकी जमीन केरेडारी एनटीपीसी मैं चली गई है। फिलहाल एनटीपीसी की ऑफिस पोटा केबिन जो लगी हुई है इन लोगों की जमीन में है।
- कौन थे शामिल
बेरोजगार युवकों में रविन्द्र कुमार, संदीप कुमार, दिनेश कुमार, लोकेश कुमार, सुबोध कुमार, सचिन कुमार, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, कुलदीप कुमार, गौतम कुमार, केसर राणा, नकुल साव, संतोष साव समेत अन्य शामिल हैं।