प्रजापति समाज द्वारा एस डी एम को बुके एवं शॉल देकर की विदाई
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : धनबाद के एस डी एम सुरेन्द्र कुमार के रांची सचिवालय में अवर सचिव (पर्यटन एवं खेल कूद) के पद पर स्थानांतरण होने पर धनबाद के प्रजापति समाज ने उन्हें बुके, शॉल एवं माला पहना कर सम्मानित किया।
सभी ने उनके कार्यकाल की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर मुख्य रूप से समाज के आर बी कुमार, डाक्टर के आर सिन्हा, बसंत राम, सेवा निर्वित उप महाप्रबंधक हरे राम पंडित एवं कैलाश पंडित जी उपस्थित रहे।