उद्धव सरकार ने स्कूलों की फीस 15 % कम करने का दिया निर्देश, कोरोना संकट को देखते हुए लिया फैसला
महाराष्ट्र सरकार ने अपने फैसले को लेकर पैरेंट्स को बड़ी राहत दी है। कोविड काल में माता-पिता के सामने आर्थिक संकट को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से फीस कटौती का निर्णय लिया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में 15 फीसदी की फीस कटौती की जाएगी। सरकार के आदेशों के अनुसार यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि यह माना जाता है कि वार्षिक स्कूल शुल्क का कम से कम 15% उपरि व्यय के लिए है। हालांकि अभी स्कूल बंद होने से यह भी माना जा रहा है कि इस तरह का खर्च स्कूल प्रबंधन ने बचा लिया होगा।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात
आदेश में निजी गैर सहायता प्राप्त स्कूलों के स्कूल प्रबंधन द्वारा इस बचत का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि किसी भी स्कूल को किसी भी तरह से छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होने से नहीं रोकना चाहिए। साथ ही अगर वे फीस का भुगतान करने में असमर्थ हैं तो भी परीक्षा देने दें।