देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने देशभर के पत्रकार जुटे

IMG-20210810-WA0009
  • सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) : अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के तत्वधान में पत्रकारों का राष्ट्रीय महाधिवेशन “कोरोना योद्धा पत्रकार सम्मान समारोह सह रक्तदान शिविर” का आयोजन बिलासपुर में हुआ।

 

 

कार्यक्रम में देश के जाने माने पत्रकार राष्ट्रीय संरक्षक शंकर पांडेय, राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावाड़ीया, राष्ट्रीय संगठन महासचिव राकेश प्रताप सिंह परिहार, वरिष्ठ पत्रकार व किसान नेता अविनाश भाऊ काकड़े, राष्ट्रीय महासचिव रत्नाकर त्रिपाठी, गोविंद शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल महफूज खान आदि मौजूद थे।

 

कार्यक्रम में देशभर के हजारों पत्रकार मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले, झूठे केस में फंसाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए देश में पत्रकार सुरक्षा कानून हर हाल में लागू कराने पर चर्चा किया।

 

 

यह आयोजन बिलासपुर के झूलेलाल मंगल भवन नया बस स्टैण्ड तिफरा में आयोजित किया जाना है जिसमे राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पत्रकार शामिल हुए।

 

कांग्रेस की सरकार बनाने के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए भूपेश बघेल द्वारा विगत 2 अक्टूबर 2017 को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के मंच से कहा गया था कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो हम छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करेंगे।

 

 

कांग्रेस सरकार बनने के 2 साल से ज्यादा गुजर जाने के बाद उनके द्वारा किये गए वादे को स्मरण कराने को कलेक्टर के
माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा, साथ ही साथ कोविड मे जान गंवा चुके पत्रकारों को आर्थिक सहायता 10 लाख रुपए करने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ से किया जाएगा।

 

वहीं झारखण्ड का प्रतिनिधित्व कर रहे पाकुड़ ब्यूरो मक़सूद आलम, धनबाद से सर्वेश तिवारी ने झारखण्ड के पत्रकारों की स्थिति पर प्रकाश डाला।

अधिवेशन में झारखण्ड के पत्रकार मक़सूद आलम एवं सर्वेश तिवारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

सभी ने एक सुर में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की वकालत की। अधिवेशन में दर्जन भर न्यायधीश, अधिवक्ता सहित सामजसेवी जुटे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed