जिले के अंतरराज्यीय चेक पोस्टों का डीसी ने किया औचक निरीक्षण
![IMG-20210808-WA0023](https://i0.wp.com/thenews.org.in/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210808-WA0023.jpg?fit=1024%2C768&ssl=1)
- पुलिस पदाधिकारियों को दिया जरूरी दिशा निर्देश
- बार्डर पर बरते सख्ती : उपायुक्त
झारखण्ड/पाकुड़ : जिले के अंतरराज्यीय चेक पोस्ट चांदपुर का उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने औचक निरीक्षण किया। डीसी ने कोरोना वायरस के मामले को लेकर अंतरराज्यीय चेकपोस्टों पर और सख्ती बरतने का निर्देश दिया। कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करें। छोटे-बड़े सभी वाहनों की जांच करें। रजिस्टर में उसकी विवरणी अंकित करें।
डीसी ने कहा कि अभी कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है। हमें पहले से और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। सभी मास्क एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें। बिना मास्क पहने लोगों को जिले में प्रवेश नहीं करने दें। मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी से डीसी ने जिले में प्रवेश किए गए वाहनों की जानकारी ली। उनका रजिस्टर देखा। रजिस्टर में विस्तृत जानकारी अपडेट करने को कहा। सभी वाहन जो प्रवेश करेंगे उसकी इंट्री रजिस्टर में करने को कहा।
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरुण कुमार, सिटी मैनेजर, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।