22 यात्रियों की जान बचाने वाले बस चालक को सम्मानित करेगी हिमाचल सरकार

IMG-20210808-WA0020
शिमला : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा – शिलाई मार्ग पर बोहराड़ के पास नेशनल हाईवे-707 पर एक जिस तरीके से प्राइवेट बस फिसली व बस में सवार 22 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। उसको लेकर सोशल मिडिया में इन दिनों  अच्छी खासी चरचा हो रही है।
इस खौफनाक मंजर को जिस किसी ने भी वहीं हैरान हो रहा है। व 22 लोगों की जान बचाने वाले बस चालक की हर कोई तारीफ कर रहा है।  लोग चालक सतपाल को सम्मानित करने की मांग कर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जिस तरीके से पांवटा – शिलाई मार्ग पर बस चालक ने अपनी जान को जोखिम में डालकर बस में सवार सवारियों की जान बचाई वह चालक की सूझ-बूझ का प्रमाण व सबके लिए प्रेरणादायक है। हम सबको चालक सतपाल से प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर को सुझाव दिया कि बस चालक सतपाल जो कि सथोंन पांवटा साहिब सिरमौर के रहने वाले है उन्हें सरकार की ओर से सम्मानित करना चाहिए, जिस पर मंत्री ठाकुर ने सहमती जतायी है। जल्द ही बस चालक को सम्मानित किया जाएगा। भाजपा के मिडिया प्रभारी करण नंदा ने भी बस चालक की तारीफ की है।
दरअसल, शिलाई मार्ग पर निजी बस तकनीखी खराबी के चलते सड़क से बाहर खाई की ओर लटक गई। बस में उस समय 22 यात्री सफर कर रहे थे। इस दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाई और एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर बस जैसे ही बोहराड़ के पास उतराई में पहुंची तो अचानक बस की रॉड टूट गई , जिससे बस सड़क से खाई की तरफ उतरने लगी।
बस में सवार लोगों का कहना है कि चालक ने सूझबूझ से कस कर ब्रेक लगा दी और जब तक आखिरी सवारी बस से नहीं उतरी तब तक अपनी जान जोखिम मे डालकर ब्रेक पर खड़ा हो गया। अगर बस खाई में गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed